October 24, 2024
National

उत्तराखंड कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और उनके समर्थक के खिलाफ केस दर्ज

अल्मोड़ा, 18 सितंबर। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट इंजिनियरिंग कॉलेज में विधायक मदन सिंह बिष्ट और उनके समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और उनके एक समर्थक के खिलाफ धारा 452, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ केकेएस के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद यह हंगामा हुआ। विधायक बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में घुसकर निदेशक के आवास पर गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।

इसके बाद द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक की तहरीर पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक विधायक बिष्ट के एक समर्थक नारायण सिंह रावत ने फोन पर विधायक की बात निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज से करवाई थी। जिसमें विधायक ने उनके कार्यालय सम्बन्धी टेंडर के बारे में पूछताछ की।

निदेशक के मुताबिक जिसकी जानकारी विधायक को दे दी गई। लेकिन इसके बाद अन्य नंबरों से लगातार उनके फोन पर कॉल आते रहे जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। इस बात से झल्लाये कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट अपने समर्थकों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित निदेशक के आवास पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर निदेशक को गाली गलौज की और उनकी पत्नी व बेटी के सामने ही उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।

उन्होंने निदेशक पर भाजपा के इशारे पर मनमानी कार्य करने का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि 15 दिन के भीतर निदेशक का स्थानांतरण नहीं किया गया तो इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन करेंगे।

साथ ही इसे विशेषाधिकारी हनन मामले के तहत विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठाएंगे।

थाना प्रभारी द्वाराहाट राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। निदेशक की तहरीर पर विधायक मदन सिंह बिष्ट व नारायण रावत के खिलाफ धारा 452, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दूसरे पक्ष की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service