N1Live National इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से हुई मौत पर प्रकरण दर्ज
National

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से हुई मौत पर प्रकरण दर्ज

Case registered on death due to rat bite in Indore's MY Hospital

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के कुतरने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, एमवाय अस्पताल में पिछले दिनों चूहों के कुतरने से दो नवजात शिशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे; बाद में उनकी मौत हो गई थी।

इस मामले को लेकर जमकर सियासत भी हुई और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट भी तलब की। अब पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि एक बच्ची धार जिले की रहने वाली थी और उसे उपचार के लिए इंदौर लाया गया था। इंदौर में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी, उसके चलते उसका मर्ग कायम कर पूरे मामले में जांच के लिए डायरी धार भेजी गई है। धार पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच करेगी।

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से ही हुई बच्चों की मौत के बाद जन स्वास्थ्य अभियान ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद आयोग की ओर से कलेक्टर को नोटिस जारी किया गया और रिपोर्ट तलब की गई है। इस मामले पर सरकार ने भी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमवाय अस्पताल में हुई घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के राजेंद्र नगर स्थित आवास के कार्यालय में चोरों ने धावा बोला था। इस मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

एडीशनल डीसीपी दंडोतिया ने बताया है कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इन फुटेज में पांच लोग नजर आ रहे हैं। इन सभी के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए आसपास के अन्य सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की जल्दी ही पहचान कर ली जाएगी। आशंका इस बात की है कि ये आरोपी बाहर के गैंग के सदस्य हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की जांच को खतरा भी बताते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की गई है।

Exit mobile version