N1Live National भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने सहायक गैरीसन इंजीनियर को कोटा से गिरफ्तार किया
National

भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने सहायक गैरीसन इंजीनियर को कोटा से गिरफ्तार किया

CBI arrested Assistant Garrison Engineer from Kota in corruption case

नई दिल्ली, 8 दिसंबर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के कोटा में तैनात एक सहायक गैरीसन इंजीनियर (संविदा) को 1.1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, ”गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोटा स्थित एमईएस आफिस में कार्यरत सहायक गैरीसन इंजीनियर (एजीई/संविदा) नरेंद्र कुमार राय के रूप में हुई है।”

अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोप लगाया गया था कि नरेंद्र कुमार राय लंबित बिलों को पास करने के एवज में 1.5 लाख रुपये की मांग कर रहा था और शिकायतकर्ता के पिछले टेंडर्स के विस्तार के लिए 10,000 रुपये की भी मांग कर रहा था।

अधिकारी ने कहा, ”सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 1.1 लाख रुपये की मांग करते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।”

अधिकारी ने यह भी कहा कि कोटा और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरोपी के दफ्तर और आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी को गुरूवार को जयपुर की अदालत में पेश किया गया।

–आईएएनएस

Exit mobile version