January 25, 2025
National

सीबीआई जांच की नहीं मिली मंजूरी, मृतका डॉक्टर के पिता ने केरल सरकार से जताया रोष

CBI investigation not approved, father of deceased doctor expressed anger with Kerala government

तिरुवनंतपुरम, 7 फरवरी । 23 वर्षीय हाउस सर्जन डॉ. वंदना दास की मौत मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने पर मृतका के पिता ने पिनराई विजयन सरकार से अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

दरअसल, प्रदेश सरकार ने मृतका के परिजनों द्वारा उक्त मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग खारिज कर दी।

मृतका के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान रोते हुए कहा, “आखिर क्यों केरल सरकार ने सीबीआई से पूरे मामले की जांच कराने की हमारी मांग को खारिज कर दिया। हम इस मामले की जांच किसी बाहरी एजेंसी से कराने की मांग इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि पुलिस की जांच में कुछ खामियां हैं। वहीं, केरल सरकार के रूख के बाद अब हम उच्च न्यायालय के खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल करेंगे।”

बता दें कि मंगलवार को केरल हाईकोर्ट की एकलपीठ ने वंदना दास हत्या मामले में आरोपी संदीप की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके अलावा मृतका के परिजनों की सीबीआई जांच की मांग को भी खारिज कर दिया गया था।

गौरतलब है कि संदीप ने वंदना की चाकू से गोदकर उस वक्त हत्या कर दी थी, जब उसे पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आई थी। यह भयानक घटना पिछले साल 10 मई की शुरुआत में कोल्लम जिले के कोट्टाराकारा में सरकारी क्लिनिक में घटी थी

Leave feedback about this

  • Service