N1Live National झारखंड के साहिबगंज में अवैध माइनिंग स्कैम में चार ठिकानों पर सीबीआई के छापे
National

झारखंड के साहिबगंज में अवैध माइनिंग स्कैम में चार ठिकानों पर सीबीआई के छापे

CBI raids four locations in illegal mining scam in Sahibganj, Jharkhand

रांची, 11 जनवरी । झारखंड के साहिबगंज में अवैध माइनिंग स्कैम की जांच कर रही सीबीआई ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरहेट में चार ठिकानों पर छापेमारी की।

एजेंसी की टीमों ने बरहेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सीएसपी संचालक बबीता देवी, उनके पति दीपक ठाकुर, पेटखस्सा गांव में मनोज दास, डुमरिया में मोहरम अंसारी और भागाबांध में कुर्बान अंसारी के ठिकानों की तलाशी ली है।

बताया जा रहा है कि एसबीआई के सीएसपी से बड़े पैमाने पर संदिग्ध कैश ट्रांजैक्शन हुआ है। इसका संबंध अवैध खनन घोटाले से हो सकता है। सीबीआई की टीम ने एसबीआई की बरहेट बाजार शाखा के मैनेजर से भी इस संबंध में आवश्यक जानकारी ली।

दरअसल, साहिबगंज का माइनिंग स्कैम ईडी की छापेमारियों के बाद उजागर हुआ था। ईडी के मुताबिक साहिबगंज में अवैध माइनिंग के कारोबार के जरिए करीब 1,250 करोड़ से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इस मामले में ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जेल में बंद अभियुक्तों में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी शामिल हैं। ईडी ने मामले में जांच बढ़ाते हुए 3 जनवरी को भी एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर बीते अगस्त महीने से सीबीआई ने भी जांच शुरू की है।

कोर्ट ने यह आदेश विजय हांसदा नामक व्यक्ति की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था।

Exit mobile version