N1Live National दादर स्टेशन पर ट्रॉली बैग में शव मिलने के मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज
National

दादर स्टेशन पर ट्रॉली बैग में शव मिलने के मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज

CCTV footage surfaced in case of dead body found in trolley bag at Dadar station

मुंबई, 7 अगस्त । महाराष्ट्र के दादर रेलवे स्टेशन पर शव को बैग मे ले जाते शख्स का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। शख्स को बैग में संदेहास्पद सामान की चेकिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

फुटेज में आरोपी जय चावड़ा के ट्रॉली बैग में शव लेकर दादर स्टेशन पर पहुंचने और उसे तेजी से घसीटने का सीसीटीवी का वीडियो साफ दिख रहा है।

स्टेशन परिसर में लगे पहले सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि 4 अगस्त को रात 11.46 मिनट पर स्टेशन पहुंचने के बाद प्लेटफार्म नंबर 11 पर आरोपी जय चावड़ा तेजी से ट्रॉली बैग को लेकर ट्रेन की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहा है। ट्रॉली बैग के भारी होने के चलते वह उसे खींचने में काफी मशक्कत कर रहा है। इस दौरान उसके चेहरे के हावभाव घबराहट और हड़बड़ी वाले हैं।

इसके अलावा दूसरे सीसीटीवी फुटेज में प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद आरोपी जय चावड़ा एक ट्रेन के आने के इंतजार में खड़ा नजर आ रहा है। इस दौरान वह लगातार ट्रॉली बैग को एक जगह रखकर टहलता है। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर आती है, वह ट्रॉली बैग में शव को लेकर फौरन उसे चढ़ाने के लिए ट्रेन की तरफ तेजी से भागता है।

बता दें, मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान दादर रेलवे स्टेशन पर गश्त पर निकले थे। तभी आरपीएफ जवानों की नजर एक ट्रैवल बैग पर पड़ी जिसे एक व्यक्ति लेकर जा रहा था। शख्स की हरकतें संदिग्ध होने पर आरपीएफ के जवानों ने उसे रोका और बैग की तलाशी ली।

ट्रैवल बैग को खोलते ही आरपीएफ के जवानों के होश उड़ गए। बैग में खून से लथपथ हालत में एक शव मिला। रेलवे सुरक्षा बल ने जांच की तो पता चला कि यह शव अरशद अली नाम के शख्स का है।

पुलिस के मुताबिक, ट्रैवल बैग ले जा रहे शख्स का नाम जय चावड़ा है। इस मामले में चावड़ा के दोस्त शिवजीत सिंह का नाम भी सामने आया है।

शिवजीत सिंह पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त जय की अरशद अली नाम के शख्स की हत्या करने में मदद की। पुलिस ने आरोपी शिवजीत को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जय चावड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version