N1Live National जनगणना देश की आवश्यकता, बिहार इस मामले में रोल मॉडल : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार
National

जनगणना देश की आवश्यकता, बिहार इस मामले में रोल मॉडल : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

Census is the need of the country, Bihar is a role model in this matter: JDU spokesperson Neeraj Kumar

केंद्रीय कैबिनेट ने देश में जनगणना कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बार जनगणना पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होगी। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को जनगणना को देश की जरूरत बताया।

इस बार जनगणना ऐप से कराए जाने को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “नए दौर में जब नई संचार विधियां हैं, तो उनका इस्तेमाल किया जाएगा। जनगणना इस देश की आवश्यकता है। जो विभिन्न सामाजिक समूह हैं, उनकी कितनी आबादी है? अगर इसकी गणना नहीं होगी, तो कल्याणकारी कार्यक्रमों का क्या औचित्य है? आरक्षण की व्यवस्था समाज के सभी तबकों के लिए है, लेकिन अगर उनकी संख्या ही पता नहीं हो, तो क्या होगा?”

उन्होंने कहा, “जनगणना के मामले में बिहार रोल मॉडल रहा है। बिहार ने समय सीमा के तहत जातिगत जनगणना और सर्वे कराकर कल्याणकारी कार्यक्रम भी घोषित कर दिए। दूसरी ओर जो जनगणना पर आंसू बहा रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए कि तेलंगाना की रिपोर्ट कहां है? कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए।”

नीरज कुमार ने विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ रैली निकालने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह चुनाव आयोग के खिलाफ नहीं, बल्कि संवैधानिक संस्था के खिलाफ रैली है। यह संवैधानिक संस्थाओं पर हमला है, जो बहुत ही दुखद और पीड़ा जनक है। विपक्ष राजनीति लीला करते रहे, लेकिन बिहार की जनता ने इस मुद्दे पर प्रचंड जनादेश दिया। जनता तय कर चुकी है कि एसआईआर होना चाहिए।”

जदयू प्रवक्ता ने गृहमंत्री सम्राट चौधरी के राजद प्रमुख लालू यादव पर दिए हालिया बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “सम्राट चौधरी ने आज की राजनीतिक आवश्यकता के अनुरूप अपना मंतव्य स्पष्ट किया है। ऐसे लोग जिन्होंने संपत्ति को गलत तरीके से अर्जित किया है, खासतौर पर लालू यादव, जिनको सम्राट चौधरी पंजीकृत अपराधी कहते हैं, कानून के तहत उनकी संपत्ति को समय सीमा के तहत जब्त करके विद्यालय और अनाथालय बनाना चाहिए।”

Exit mobile version