January 21, 2025
National

सीईटी परीक्षा: सोनीपत में सामाजिक कार्यकर्ता बने मार्गदर्शक, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया

CET exam: Social workers became guides in Sonipat, took the candidates to the exam center

संजय सिंगला ने बताया कि यह मुहिम सोनीपत से एक नया और अनोखा संदेश दुनिया भर में देगी। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में सोनीपत पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा। संजय सिंगला ने बताया कि रविवार को इससे ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ता अभ्यर्थियों को रास्ता बताएंगे।संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए जिले में बनाए गए 53 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न जिलों से पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मार्गदर्शक बने। सोनीपत नगर सुधार मंच के चेयरमैन संजय सिंगला, प्रधान मोहन सिंह मनोचा, महासचिव रविंदर सरोहा की अपील पर सोनीपत के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शहर के अलग अलग चौकों पर खड़े होकर अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों का रास्ता बताया। यही नहीं देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में मदद भी की, ताकि वो समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी बाइक पर बैठाकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

मार्गदर्शक मुहिम में स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन के नितिन जैन व उनकी टीम के प्रियंका, वंशिका, सीए वरुण वत्स, हिमांशु, निखिल, रोहित, प्रिंस और तेरा तुझको अर्पित संस्था की ममता शर्मा व उनकी टीम की आरती शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजेन्द्र आंतिल, कुश, जिला व्यापार मंडल के प्रदीप खन्ना, नगर सुधार मंच के पहलवान हवा सिंह आंतिल, मास्टर दिलबाग सिंह, सब इंस्पेक्टर जगत सिंह, सुरेश, पंकज वर्मा, विवेक गर्ग, अश्वनी गोयल ने सहयोग किया।

संजय सिंगला ने बताया कि यह मुहिम सोनीपत से एक नया और अनोखा संदेश दुनिया भर में देगी। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में सोनीपत पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा। संजय सिंगला ने बताया कि रविवार को इससे ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ता अभ्यर्थियों को रास्ता बताएंगे। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कुछ ऑटो चालक मौक़े का नाजायज फायदा उठाकर किराया ज्यादा वसूल रहे हैं, उन पर नकेल लगाई जाए। स्कूल प्रबंधन को अभ्यर्थियों के अतिरिक्त सामान रखने के लिए एक कमरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएं।

Leave feedback about this

  • Service