February 3, 2025
National

पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नैचर हुआ घायल, सोना, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

Chain snatcher injured in police encounter, gold, illegal weapons and stolen bike recovered

गाजियाबाद, 16 अक्टूबर । गाजियाबाद पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है। उसके कब्जे से सोने की एक डली, चोरी की एक मोटरसाइकिल, तमंचा, जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। इस शातिर चेन स्नैचर की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी। इसने गाजियाबाद के आसपास के इलाकों में कई चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया हुआ है।

सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि गाजियाबाद में अलग-अलग जगह पर पुलिस द्वारा बीती देर रात चेकिंग की जा रही थी। इसी कड़ी में थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में भी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और बाइक को मोड़कर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया और आगे जाकर उसे घेर लिया।

अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि विशाल नाम के इस शातिर अपराधी ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें विशाल के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।

पुलिस ने जब इसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि इस पर गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में कई मामले दर्ज है। पुलिस इसके पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है और इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। इस बदमाश के पास से बरामद सोने की डली की भी छानबीन की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service