September 17, 2024
Chandigarh

चंडीगढ़: राजकीय शिक्षा महाविद्यालय में ‘हिंदी दिवस समारोह’ का आयोजन

राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, चंडीगढ़ में हिंदी दिवस समारोह के अंतर्गत हिंदी भाषा में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) सपना नंदा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्ति वाचन और सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक एवं महाविद्यालय के डीन डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया तथा हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता में बी.एड., एम.एड. के कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा हिंदी भाषा में विभिन्न विषयों पर कविताएं सुनाकर अपने मधुर एवं भावपूर्ण काव्यपाठ से कार्यक्रम को सुन्दर बना दिया।

प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. शिवजी सिंह, डॉ. वंदना अग्रवाल और डॉ. रघुबीर शास्त्री (पूर्व छात्र) ने की। प्रतियोगिता के विजेता रहे- प्रथम – अनामिका (रोल नंबर 254 बी.एड. छात्रा); द्वितीय – नैन्सी शर्मा (रोल नंबर 20 बी.एड. छात्रा) और प्रियांशु तिवारी (रोल नंबर 225 बी.एड. छात्र); तृतीय – वैष्णो (रोल नंबर 241, बी.एड. छात्र) और किंशुक (रोल नंबर 242, बी.एड. छात्र) को उनके प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. रविन्द्र कुमार ने एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया तथा अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. रघुबीर शास्त्री ने भी अपने विचार साझा किए तथा हिंदी में कविता पाठ किया।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सरल उदाहरणों के माध्यम से हिंदी भाषा की व्यावहारिक उपयोगिता समझाई। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) सपना नंदा ने महाविद्यालय परिवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं। सभी को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के छात्र अंशुल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

Leave feedback about this

  • Service