चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने आगामी मेयर चुनाव को कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ के राज्यपाल से मिलकर अपील की है कि चुनाव हाथ उठाकर कराए जाएं, ताकि पिछले चुनाव वाली स्थिति इस बार न बने।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर मेयर चुनाव में हिस्सा लेंगे। दोनों पार्टियों के नेता मिलकर यह तय करेंगे कि मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए किस पार्टी का उम्मीदवार होगा।
कुलदीप कुमार ने आगे बताया कि दोनों पार्टियों के नेताओं की बैठक जल्द ही होने वाली है, इसमें उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इस मामले में अभी तक एलजी की तरफ से कोई निर्णय दिया नहीं गया है। हमने इस विषय को हाउस में पास कर भेज दिया है। हम गवर्नर से मिले हैं और उनसे अपील की है कि इस बार से हाथ खड़े करके चुनाव होना चाहिए। क्योंकि हम चाहते हैं कि पिछले चुनाव में जो हुआ वह इस बार न हो। वह चंडीगढ़ के लिए एक काला दिन था। उस समय जो हुआ था, वह बहुत गलत हुआ था। हम चाहते हैं कि इस बार सारे चुनाव हाथ खड़े करके कराए जाएं। इस प्रस्ताव पर सिर्फ बीजेपी वाले पक्ष में नहीं हैं, बाकी सभी लोग इसके पक्ष में हैं। जीत हमारी होगी इसे लेकर हम आश्वस्त हैं।”
गठबंधन के सवाल पर कुलदीप कुमार ने कहा, “कांग्रेस और आप गठबंधन का मेयर बनेगा। हमने इसकी तैयारी कर ली है।”
–