January 23, 2025
National

राजस्थान चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले चन्द्रशेखर को भाजपा आलाकमान ने दी तेलंगाना की जिम्मेदारी

Chandrashekhar, who played an important role in Rajasthan elections, was given the responsibility of Telangana by the BJP high command.

नई दिल्ली, 16 जनवरी । राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान के प्रदेश संगठन महासचिव चन्द्रशेखर को अब पार्टी आलाकमान ने तेलंगाना भेजने का फैसला किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति पत्र जारी कर बताया कि, “भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चन्द्रशेखर को तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।”

भाजपा संगठन के लिहाज से पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के बाद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका प्रदेश महामंत्री (संगठन) अर्थात प्रदेश संगठन महासचिव की होती है।

बताया जा रहा है कि चन्द्रशेखर ने स्वयं पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपने आपको राजस्थान की जिम्मेदारी से मुक्त कर कोई और जिम्मेदारी देने का आग्रह किया था।

उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए आलाकमान ने उन्हें तेलंगाना में पार्टी को मजबूत बनाने और लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीताने की जिम्मेदारी सौंपी है

Leave feedback about this

  • Service