November 24, 2024
Himachal

प्रतिबंधित दवाइयों के रिकार्ड में फेरबदल,दस दिनों से लेकर तीन माह तक लाइसेंस सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश, ड्रग कंट्रोलर एडमिनशेसन ने प्रदेश के तीन जिलों में लापरवाह, व अपनी मनमर्जी करने वाले 12 कैमिस्टों को, कटगरे में खड़ा कर दिया है। टीम की दबिश के बाद इन सभी का प्रतिबंधित दवाइयों के रिकार्ड को अधूरा, व उसमें फेरबदल करने और सरकारी नियमों का पालन न करने जैसे कई, अनियमितताएं पाई गई, जिसके बाद इन सभी 12 कैमिस्टों का अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर ने, लाइसेंस दस दिनों से लेकर तीन माह के लिए, सस्पेंड कर दिया है।

इसके साथ पांच कैमिस्टों के लाइसेंस को प्रतिबंधित दवाइयों के लिए, आजीवन रद्द कर दिया है। अब यह कैमिस्ट अपने लाइसेंस पर कभी भी, प्रतिबंधित दवाइयों को न ही खरीद सकेंगे, और न उनकी सेल कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार ड्रग कंट्रोलर एडमिनशेसन की टीम ने, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिला के मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाइयों का रिकार्ड सही न पाए जाने पर, अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर ने, 12 कैमिस्टों पर कार्रवाई की है।
बता दें कि ड्रग कंट्रोलर एडमिनशेसन की टीम ने, मई महीने में भी प्रदेश के चार जिलों में, नशीली दवाइयों की ब्रिकी व सप्लाई कर रहे, कैमिस्ट, होल सेलरों व सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टारों के, 36 लाइसेंस सस्पेंड किए थे।

Leave feedback about this

  • Service