January 26, 2025
National

तेजस्वी यादव की रैली में अफरा-तफरी, राजद की टीशर्ट लूटने की मची होड़

Chaos in Tejashwi Yadav’s rally, competition to loot RJD’s T-shirt

औरंगाबाद, 11 अप्रैल । बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज में राजद नेता तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। चुनावी सभा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे।

मंच के नजदीक जाने की होड़ में सैंकड़ों कुर्सियां टूट गई। जिसके बाद कुछ समय तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। सिर्फ इतना ही नहीं तेजस्वी यादव के जाते ही वहां पहुंची भीड़ मंच पर चढ़ गई। इस दौरान वहां रखे राजद की टीशर्ट लूटने की होड़ मच गई।

दिलचस्प बात यह है कि टीशर्ट लूटने की यह होड़ तब तक मची रही, जब तक सभी टीशर्ट खत्म नहीं हो गए। गट्ठर में बांधकर रखे गए सभी टीशर्ट को देखते ही देखते लोगों ने लूट लिया।

बताते चलें कि महागठबंधन के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आप लोगों को कुछ होगा तो तेजस्वी ही आएगा। आप महागठबंधन के उम्मीदवार को बड़े अंतर से चुनाव में जीत दिलाकर लोकसभा भेजिए।

Leave feedback about this

  • Service