February 8, 2025
National

चतरा : नक्सलियों ने अपहरण के बाद शख्स की हत्या कर शव जंगल में फेंका

Chatra: After kidnapping, Naxalites killed a person and threw the body in the forest.

झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार को विष्णु साव नामक एक शख्स का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी। उनका शव लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पास जंगल से बरामद किया गया है।

वारदात को लेकर इलाके में दहशत है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची है। बताया गया कि लेंबुआ गांव के रहने वाले विष्णु साव की पहचान इलाके में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी। वह आजीविका के लिए खेती और पशुपालन से जुड़े थे। रविवार की सुबह वह मवेशियों को लेकर जंगल जा रहे थे, तब नक्सलियों के एक हथियारबंद दस्ते ने उनका अपहरण कर लिया।

इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। कुछ घंटों बाद उनका शव जंगल में पड़े होने की सूचना मिली। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुलिस की मुखबिरी करने के संदेह में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

सूचना मिलते ही चतरा के एसपी विकास पांडेय, चतरा के एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है। चतरा जिले में पिछले दो वर्षों से पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।

अक्टूबर, 2024 में चतरा जिले के गनियातोरी जंगल में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वर को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। बीते छह महीने के दौरान जिले में कई नक्सली गिरफ्तार भी किए गए हैं। पुलिस की लगातार दबिश से नक्सली बौखलाए हुए हैं।

Leave feedback about this

  • Service