N1Live Entertainment शेफ बनी नीना ने बचे हुए चावल से बनाई टिक्की, फैंस संग शेयर की रेसिपी
Entertainment

शेफ बनी नीना ने बचे हुए चावल से बनाई टिक्की, फैंस संग शेयर की रेसिपी

Chef Neena made tikki from leftover rice, shared the recipe with fans

‘बधाई हो’, ‘पंचायत’ जैसी सफल फिल्म और वेब सीरीज में काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। नीना ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चावल से टिक्की बनाती नजर आईं। उन्होंने फैंस संग रेसिपी भी शेयर की।

शेयर किए गए वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “टिक्की तैयार है।”

वहीं, वीडियो में वह रसोई में टिक्की बनाती नजर आईं। वीडियो में अभिनेत्री कहती हैं, “दोस्तों, मैं कल के बचे चावल से टिक्की बनाने जा रही हूं। इसे पहली बार ट्राई कर रही हूं, कहीं खाई थी और पसंद आया था।”

इसके साथ ही नीना ने टिक्की कैसे बनाएं, इसकी विधि भी बताई। उन्होंने बताया, “पके हुए चावल में थोड़ी सूजी, अदरक, हरी मिर्च, दही, प्याज और हरी धनिया की पत्ती डालूंगी। फिर इसमें नमक स्वाद के अनुसार डालना है। इसके बाद इसे 20 मिनट के लिए ढककर रख देंगे। 20 मिनट बाद इसकी छोटी-छोटी टिक्की बना लेंगे और फिर तल लेंगे। आपकी टिक्की तैयार है।”

नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म ‘आचारी बा’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक उद्यमी की भूमिका निभाई है। हार्दिक गुज्जर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीना का किरदार एक मां और दादी का है, जो परिवार में अनदेखी की शिकार हैं। फिल्म की कहानी उनकी सफलता की ओर बढ़ने की यात्रा पर आधारित है, जहां वह एक सफल अचार व्यवसाय शुरू करती हैं। नीना के साथ इस फिल्म में कबीर बेदी, वत्सल शेठ, वंदना पाठक और मानसी राछ भी दिखाई दीं।

‘आचारी बा’ 14 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। वहीं, लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन भी जल्द आने वाला है। प्राइम वीडियो ने कॉमेडी-ड्रामा के बहुप्रतीक्षित सीजन 4 की हाल ही में घोषणा की है। इसमें नीना गुप्ता के मंजू देवी के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। उन्होंने फुलेरा पंचायत की प्रधान की भूमिका निभाई, जो भले ही पति की बात का सम्मान रखती हैं। लेकिन, अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करना भी जानती हैं।

एक बार फिर से फुलेरा गांव दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने के लिए तैयार है। साल 2020 में ग्रामीण जीवन पर बनी सीरीज ‘पंचायत’ का सफर शुरू हुआ था। अपने तीन शानदार पड़ाव पूरे कर चुका सीरीज का सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें पसंदीदा किरदारों और उनके जीवन की कहानी का मजेदार सफर देखने को मिलेगा।

Exit mobile version