January 23, 2025
National

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पिता का निधन, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

Chhattisgarh BJP State President’s father passes away, Chief Minister expressed condolences

रायपुर, 19 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के पिता कुमार लक्ष्मी नारायण देव का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा में देव के निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री साय ने पार्थिव देह के अंतिम दर्शन सुकमा स्थित उनके निवास पहुंचकर किए। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही शोकाकुल परिवारजनों के प्रति भी शोक संवेदना प्रकट की।

मौके पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक लता उसेंडी, चैतराम अटामी, विनायक गोयल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासियों ने पार्थिव देह का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि सुकमा जमींदार परिवार के सदस्य कुमार लक्ष्मी नारायण देव का निधन 104 वर्ष की आयु में जगदलपुर स्थित आवास में बुधवार को हो गया।

Leave feedback about this

  • Service