February 1, 2025
National

छत्तीसगढ़ : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की सीएम विष्णु देव साय ने की अपील

Chhattisgarh: CM Vishnu Dev Sai appeals to join ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign

रायपुर, 12 जुलाई । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन के साथ बैठक की। बैठक में सरकार के कई मंत्री और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम विष्णु देव ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, आज वित्त आयोग के साथ हुई बैठक में 16वें पंचवर्षीय योजना के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। हमारे वित्त मंत्री ने प्रदेश के संदर्भ में सारी बात आयोग के सामने रखे हैं।

इस दौरान सीएम ने समस्त प्रदेशवासियों से महावृक्षारोपण अभियान से जुड़ने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि, जिस भी स्कूल में कैंपस और बाउंड्री है, वहां पर सभी छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी मां के नाम से पेड़ लगाएं। लोगों से अपील करता हूं कि, उनके घर के आंगन में, बाड़ी में, खेत में, जहां कहीं भी जगह है, वहां पर अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अभियान का शुभारंभ किया।

उन्होंने पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। फिर पीपल के पौधे का रोपण कर महावृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान के तहत वन विभाग ने प्रदेश में 4 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है।

Leave feedback about this

  • Service