January 22, 2025
National

छत्तीसगढ़ में उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित 9 मंत्री हारे

Chhattisgarh Deputy Chief Minister T.S. 9 ministers including Singhdev lost

रायपुर, 3 दिसंबर  । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, भूपेश बघेल सरकार के उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित नौ मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य की 90 विधानसभा की सीटों में भाजपा ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर सिमटकर गई है। इसके अलावा एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है।

राज्य सरकार के उप-मुख्यमंत्री सिंहदेव के अलावा मंत्री शिवकुमार डहरिया – आरंग से, नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू,साजा से रविंद्र चैबे,सीतापुर से अमरजीत भगत, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल और कोंडागांव से मोहन मरकाम को हार का सामना करना पड़ा है।

Leave feedback about this

  • Service