N1Live National छत्तीसगढ़ चुनाव : भाजपा ने जारी की 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव
National

छत्तीसगढ़ चुनाव : भाजपा ने जारी की 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव

Chhattisgarh Elections: BJP released second list of 64 candidates, Raman Singh will contest from Rajnandgaon.

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर । भाजपा ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव विधान सभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित अपने तीन सांसदों को भी विधायकी के चुनावी मैदान में उतारा है।

भाजपा ने सोमवार को जारी छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों की सूची में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद अरुण साव को लोरमी विधान सभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, दो महिला सांसदों रेणुका सिंह को एसटी आरक्षित भरतपुर-सोनहत से और गोमती साय को पत्थलगांव विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

आपको याद दिला दें कि, भाजपा छत्तीसगढ़ के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची 17 अगस्त को ही जारी कर चुकी है। इस तरह से दोनों लिस्ट को मिलाकर भाजपा छत्तीसगढ़ के लिए कुल 85 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अब तक कर चुकी है।

Exit mobile version