N1Live National छत्तीसगढ़ : शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
National

छत्तीसगढ़ : शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार

Chhattisgarh: Former minister Kawasi Lakhma arrested in liquor scam case

छत्तीसगढ़ के 2,000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

शराब घोटाले मामले में ईडी ने बीते दिनों कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के घरों पर छापेमारी की थी और दोनों से पूछताछ की थी। इसके बाद बुधवार को कवासी लखमा को ईडी ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी के इस पूछताछ के दौरान उन्हें अपने साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी साथ लाने का निर्देश दिया था। पूछताछ के दौरान कई अहम दस्तावेजों की जांच की गई, जिससे घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिले।

पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अब थोड़ी ही देर में रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इससे पहले ईडी ने 3 जनवरी को कवासी लखमा से पूछताछ की थी। इस पूछताछ से पहले ईडी ने कवासी लखमा, उनके बेटे और अन्य लोगों के घरों पर छापा मारा था। जानकारी के अनुसार इस छापेमारी के दौरान कई साक्ष्य मिले थे जो सीधे तौर पर कवासी लखमा से जुड़े थे।

ईडी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया था कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने कार्यकाल के दौरान नकद में प्रोसीड ऑफ क्राइम (पीओसी) यानी अपराध से अर्जित आय के प्राप्तकर्ता थे। उनके बेटे हरीश लखमा और करीबी सहयोगियों के आवासीय परिसरों में नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत मिले।

वहीं, कवासी लखमा ने इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए मीडिया को बताया था कि मैं कानून का सम्मान करने वाला व्यक्ति हूं। ईडी मुझसे इस संबंध में जो भी जानकारी लेगी, मैं उस हर जानकारी मुहैया कराऊंगा। मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसका जवाब मैं ईडी को दूंगा। इसके अलावा, मुझसे जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, उसे मैं उपलब्ध कराऊंगा।

Exit mobile version