N1Live National किसानों को नुकसान से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार 1 नवंबर से करे धान की खरीद : दीपक बैज
National

किसानों को नुकसान से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार 1 नवंबर से करे धान की खरीद : दीपक बैज

Chhattisgarh government should purchase paddy from November 1 to save farmers from losses: Deepak Baij

रायपुर, 11 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में धान खरीद में हो रही देरी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए राज्य सरकार से अपील की कि धान की खरीद 15 नवंबर की जगह 1 नवंबर से शुरू की जाए।

दीपक बैज ने कहा कि इस मानसून के सीजन में प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। किसानों की फसलें भी अच्छी हैं। इसलिए किसानों को नुकसान न हो, इसलिए सरकार को धान की खरीद 1 नवंबर से शुरू कर देनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “धान की खरीदी 1 नवंबर से होनी चाहिए। इस समय बारिश भी अच्छी हुई है और फसल भी अच्छी है। सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीदने का निर्णय लिया है, जो बिल्कुल सही नहीं है। इस मौसम में 200 लाख टन धान की खरीदी होनी चाहिए।”

इसके बाद उन्होंने केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने आजादी के समय सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की वकालत की थी। कांग्रेस नेता ने कहा, “गिरिराज सिंह इस तरह के बयान देकर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। लोकतंत्र में इस तरह के बयान की कोई जगह नहीं है। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”

दिल्ली की मुख्यमंत्री का बंगला सील करने की घटना को गलत बताते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में चुनी हुई सरकार है, और मुख्यमंत्री निवास को सील करना गलत है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। यह केंद्र सरकार की तानाशाही है।”

दीपक बैज ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर की दुबई से गिरफ्तारी पर कहा कि कई लोगों की गिरफ्तारी हो रही है, लेकिन सरकार ने महादेव पर कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार बने हुए 10 महीने हो गए हैं। महादेव ऐप के नाम पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा आज उसी नाम से कमीशन ले रही है। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि महादेव ऐप कब बंद होगा?

उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोकतंत्र में केंद्र सरकार की नाकामी के चलते 10 साल तक चुनाव नहीं हो सके। अब जो चुनाव हुए हैं, उसमें लोकतंत्र की जीत हुई है।”

Exit mobile version