N1Live National छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, तालाब संरक्षण और यूथ हब का किया वादा
National

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, तालाब संरक्षण और यूथ हब का किया वादा

Chhattisgarh Municipal Elections: Congress released manifesto, promised pond conservation and youth hub.

छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने तालाबों के संरक्षण, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने, पुलिस कंट्रोल रूम और स्कूल-कॉलेज के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत कई वादे किए हैं।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ऐलान किया है कि वे तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण की विशेष पहल शुरू करेगी। इसके अलावा घाटों और तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। साथ ही शहरी-व्यापारिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी।

कांग्रेस ने वादा किया है कि वे महिला सुरक्षा के नजरिए से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेज के समीप में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था, श्रद्धांजलि राशि योजना के तहत बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार, संपत्ति कर, समेकित कर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी। आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है, वहां इसकी सुविधा दी जाएगी। मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा, जिससे सभी निराश्रितों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाईकर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी।

घोषणापत्र के अनुसार, प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लाइब्रेरी खोली जाएगी। शहर को धूल मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कन्या विवाह के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लागू की जाएगी। इसके अलावा स्कूली एवं महाविद्यालय की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन दी जाएगी और युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में यूथ हब बनाया जाएगा। इसके साथ ही सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जाएगा और प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जाएगा।

Exit mobile version