January 20, 2025
National

छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था ध्वस्त, सिर्फ होर्डिंग में राज्य में सुशासन : भूपेश बघेल

Chhattisgarh’s law and order collapse, good governance in the state only through hoardings: Bhupesh Baghel

रायपुर, 11 सितंबर । छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

भूपेश बघेल ने कहा पिछले आठ महीने में विष्णुदेव साय का सुशासन सिर्फ होर्डिंग में दिखाई दे रहा है, उसके अलावा कुछ नहीं है। आज कोई भी वर्ग चाहे वह किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी और खास कर महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। चार साल की बच्ची से लेकर 75 साल की महिला तक सुरक्षित नहीं है। सामूहिक बलात्कार हो रहा है, सरकार एफआईआर नहीं कर रही है।

सरकार की ओर से एफआईआर के आंकड़े जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह आंकड़े की बात नहीं है, आप एफआईआर क्यों नहीं ले रहे हैं। डीपीएस मामले में आखिर दो- ढाई महीने क्यों लगे। केशकाल की घटना में 20 दिन क्यों लगे, राजधानी रायपुर की घटना में समय क्यों लगा, बिलासपुर में कल छात्रावास की लड़कियाें को सड़क पर उतरने की आवश्यकता क्यों पड़ी, उन्हें तहसीलदार के द्वारा धमकाया जा रहा है कि जेल भेज दूंगी, क्या यहीं साय सरकार का सुशासन है।

वहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से राहुल गांधी के बयान पर उनको देशद्रोही कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यदि यह देशद्रोह है, तो सबसे पहले देशद्रोह का अपराध पीएम नरेंद्र मोदी पर लगना चाहिए।

बता दें, राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राहुल गांधी का विदेशी धरती पर यह व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा तो करते हैं, लेकिन वह कभी भी भारत से जुड़ नहीं पाए, और ना ही भारत की जनता से जुड़ पाए ना ही वह भारत की संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं से जुड़ पाए। लगातार तीसरी बार हारने के कारण उनके मन में बीजेपी विरोधी, आरएसएस विरोधी और मोदी विरोधी भावनाएं आ गई हैं। वह लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो देशद्रोह की सीमा में आता है।

Leave feedback about this

  • Service