N1Live National मुख्यमंत्री धामी ने भारी बारिश से प्रभावित खटीमा का किया निरीक्षण
National

मुख्यमंत्री धामी ने भारी बारिश से प्रभावित खटीमा का किया निरीक्षण

Chief Minister Dhami inspected Khatima affected by heavy rains

खटीमा, 10 जुलाई । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में भारी बारिश से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को सभी प्रकार के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रभावितों के रहने-खाने व दवाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही फसलों की क्षति का आकलन करते हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बाढ़, जल भराव प्रभावित क्षेत्र आमऊं वार्ड नं 7, पूर्णागिरी कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका खटीमा को जलभराव क्षेत्रों को सही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा को रोका नहीं जा सकता। लेकिन, प्रभावों को कम करना हम सबका दायित्व है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाएं रखें और निरंतर मॉनिटरिंग करें। किसी भी क्षेत्र से सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम को भेजकर यथासंभव राहत बचाव कार्य शुरू करें। आवश्यकता पड़ने पर राहत शिविरों का संचालन हो।

उन्होंने चकरपुर क्षेत्र और वनखंडी महादेव मंदिर परिसर से संचालित अस्थायी राहत शिविर का निरीक्षण किया। राहत शिविर में विस्थापित लोगों से बात करके जलभराव से हुए नुकसान व उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण के निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने राहत शिविर में मौजूद लोगों को भोजन वितरित किया तथा उन्हें मिल रहे भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि राहत कैंप लगाए गए हैं। प्रभावितों को पका हुआ भोजन व पानी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। फूड पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version