January 16, 2025
Uttar Pradesh

ठंड में निराश्रितों का हाल जानने निकले मुख्यमंत्री योगी, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल

Chief Minister Yogi went out to know the condition of the destitute in the cold, asked about the condition of the people in night shelters.

लखनऊ, 15 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

बुधवार की रात कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक राजधानी लखनऊ के रैन बसेरों में ठहरे निराश्रितों का हाल जानने पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी का काफिला पहले मिल कॉलोनी पहुंचा, जहां उन्होंने प्रवासरत लोगों से कुशलक्षेम जानने के साथ उनसे आत्मीय संवाद भी किया और फिर लक्ष्मण मेला रोड की ओर भी गए।

अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोग ठहरे हुए थे। कोई डॉक्टर को दिखाने के लिए तो कोई किसी अन्य कार्य से लखनऊ आया था।

मुख्यमंत्री योगी ने उनसे पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं। सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भावविभोर हो गए। उन्हें सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं।

रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब योगी जी खुद उनकी सुधि ले रहे हैं तो उन्हें किस बात की दिक्कत होगी। सभी रैन बसेरों में मुख्यमंत्री योगी ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल और भोजन का वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में कंबल और भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है।

Leave feedback about this

  • Service