N1Live National ईस्टर्न पेरीफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज के कार्य का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ
National

ईस्टर्न पेरीफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज के कार्य का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

Chief Secretary inaugurated the work of interchange connecting Eastern Peripheral and Yamuna Expressway

ग्रेटर नोएडा, 16  दिसंबर  । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम जगनपुर अफजलपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतार-चढ़ाव के लिए इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ किया। यह इंटरचेंज 123 करोड रुपए की धनराशि से बनकर तैयार होगा, जो लगभग 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

पूरे विधि-विधान के साथ इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह इंटरचेंज ज़ेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा नोएडा हवाई अड्डे से गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर के लोगों को भी सहूलियत होगी। साथ ही आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस के लोग भी इंटरचेंज बनने पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा बिना जाए सीधे मेरठ और गाज़ियाबाद जा सकेंगे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि इस इंटरचेंज के बनने से नोएडा हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और सुगम होगी। ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और धन और समय की भी बचत होगी।

गौरतलब है कि इंटरचेंज बनाने की मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी। किसानों की मांग को लेकर यह इंटरचेंज का कार्य रुक गया था, लेकिन अब किसानों की मांगों को मान लिया गया है और उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। इसके बाद यह कार्य प्रारंभ हो गया है।

Exit mobile version