January 19, 2025
Entertainment

बड़े मजाकिया हैं बाल कलाकार आयुध भानुशाली : नेहा जोशी

मुंबई, टेलीविजन शो ‘दूसरी मां’ में यशोदा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नेहा जोशी ने बाल कलाकार आयुध भानुशाली को सेट पर सबसे बड़ा मसखरा बताया हैं।

अभिनेत्री नेहा जोशी ने टीवी सेट पर होने वाले कुछ वाकया शेयर करतेे हुए बताया कि बाल कलाकार आयुध भानुशाली अपनी शरारतों और मजाकिया चुटकुलों से उनका मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं चूकते।

अभिनेत्री ने कहा कि जहां मैं शूटिंग के दौरान शांत रहना पसंद करती हूं, वहीं वह हमेशा हाई गियर में रहते हैं और ब्रेक के बीच बिना रुके बात करते रहते हैं।

उन्‍होंने कहा, मनोरंजक वॉयसओवर में आयुध मुझे खुश करने में कभी असफल नहीं होता। भावनात्मक दृश्यों के दौरान भी वह चुटकुलों से मूड को हल्का कर देते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का होना जरुरी है, जो आपको किसी भी स्थिति में हंसा सके और आयुध मेरे लिए वही है।

Leave feedback about this

  • Service