N1Live National कंगना ने जो बयान दिया, उसमें चीन और अमेरिका का हाथ : मंत्री विक्रमादित्य सिंह
National

कंगना ने जो बयान दिया, उसमें चीन और अमेरिका का हाथ : मंत्री विक्रमादित्य सिंह

China and America have a hand in the statement Kangana gave: Minister Vikramaditya Singh

शिमला, 27 अगस्त । किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्या को लेकर सांसद कंगना रनौत के बयान पर विपक्ष हमलावर है। हिमाचल प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मंडी सांसद कंगना रनौत द्वारा की गई बयानबाजी में चीन और अमेरिका का हाथ है।

उन्होंने कहा कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान मजाक का केंद्र बनता जा रहा है। विदेश मंत्रालय को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार की विदेश नीति इतनी कमजोर है कि चीन और अमेरिका भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जिस तरह से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कंगना के बयानों को दरकिनार किया है, भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयानों में बौद्धिक दिवालियापन दिखाई दे रहा है।”

उन्होंने कहा कि किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर किसी प्रतिष्ठित पद पर बैठे व्यक्ति को सोच-समझकर ही बयान देना चाहिए। इन सब मुद्दों के अलावा कंगना रनौत को अपने संसदीय क्षेत्र मंडी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अभी तक वह मंडी के हर क्षेत्र में घूमी तक नहीं है। वह मात्र एक दिन का तूफानी दौरा करके वापस चली गई हैं। उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वह दिल्ली से मंडी तक कितना सहयोग ला पाए हैं।

बता दें कि भाजपा ने किसान आंदोलन को लेकर हिमाचल प्रदेश की मंडी से पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान से किनारा करते हुए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई है। भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री के बयान को लेकर सोमवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी कंगना रनौत के बयान से “असहमति व्यक्त करती है”। पार्टी ने नीतिगत विषयों पर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं।

भाजपा ने इसके साथ ही कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान न देने की नसीहत भी दी।

मंडी की सांसद कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट कर किसानों पर आपत्तिजनक बयान दिया था।

Exit mobile version