January 28, 2025
National

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक को चिराग पासवान ने ‘मटन पार्टी’ तो संजय जायसवाल ने बताया ‘शोक सभा’

Chirag Paswan called the ‘India’ alliance meeting a ‘mutton party’ while Sanjay Jaiswal called it a ‘condolence meeting’.

पटना, 30 मई । ‘इंडिया’ गठबंधन ने आगामी 1 जून को बैठक बुलाई है। इसके लिए सभी घटक दलों को न्योता भेजा गया है। नतीजे से पहले होने वाली इस बैठक को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।

एनडीए में शामिल दलों के नेता इंडिया गठबंधन द्वारा बुलाई गई बैठक पर तंज कस रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान से लेकर बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कटाक्ष किया है।

चिराग पासवान ने कहा, “ये लोग बैठक बुला रहे हैं। बैठक में ये लोग यही तय करेंगे कि किस दिन किसके घर पर मटन बनेगा और किसके घर पर नहीं। इंडिया अलायंस में लोगों के बीच यही चिंता है कि हमने आपको खिला दिया, लेकिन आपने हमको नहीं खिलाया। आप कैसी रेसिपी बनाते हैं, आप इसे चेक कर लीजिए। इन लोगों के पास अब खाना खिलाने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है। अब ये लोग 1 तारीख को यही डिसाइड करेंगे कि चार तारीख को कौन-कौन किसके यहां भोज पर जाएगा। ये लोग सरकार बनाने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे, क्योंकि ना ही इन लोगों को सरकार चलानी है और ना ही देश बचाना है। प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने की तैयार कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के पास फुर्सत के पल हैं। ये लोग इस पल को कैसे बिताएंगे, उसी पर चर्चा करने के लिए बैठक बुला रहे हैं।“

उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन में सनातन को बीमारी बताने वाले लोग शामिल हैं। इस गठबंधन में शामिल सभी लोग सनातन को खत्म करने की बात करते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी कहते हैं कि शक्ति का विनाश होना चाहिए। वहीं जब प्रधानमंत्री शक्ति की आराधना करते हैं, तो उन्हें यह बात चुभती है। उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है?“

चिराग ने राहुल गांधी द्वारा अग्निवीर योजना की आलोचना किए जाने पर कहा, “राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो इस योजना को बंद करेंगे। वैसे भी ये सत्ता में आएंगे नहीं, लेकिन अगर गलती से आ भी गए, तो ये ना महज ‘अग्निवीर योजना’, बल्कि किसानों को फायदा पहुंचाने वाली ‘किसान सम्मान निधि’ के अलावा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर देंगे। वो आयुष्मान योजना को बंद करेंगे, जिससे आर्थिक तौर पर दबे-कुचले लोगों का 5 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार हो जाता है। ये वही इंडिया अलायंस के लोग हैं, जो पहले यह नारा देते थे कि गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ। इन लोगों की तीन पुश्तें बीत गईं, लेकिन आज तक ये लोग गरीबी नहीं हटा सके, लेकिन आज जब प्रधानमंत्री मोदी गरीबी को खत्म करने की दिशा में कमर कस चुके हैं, तो यह बात इन लोगों को बर्दाश्त नहीं हो पा रही है। ये लोग गरीब को गरीब बनाने की सोच रखते हैं। इसके लिए ये लोग अब विरासत कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। पहले तो ये लोग आपको अपनी संपत्ति से वंचित करेंगे और इसके बाद कैसे आप ही की संपत्ति का 55 फीसद हिस्सा अपनी झोली में रखा जाए, इस पर विचार करेंगे।“

वहीं बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने भी विपक्ष द्वारा आगामी 1 जून को बुलाई गई बैठक को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, “अगर मरीज के बारे में पता चल जाए कि इसका ब्रेन डेथ हो गया है, तो उस पर चर्चा मौत की घोषणा से पहले होती है। उनको भी अच्छे से पता है कि चार जून को उनका समापन निश्चित है। चार जून के बाद ये लोग बैठक करने के लायक नहीं रहेंगे, इसलिए ये लोग एक जून को अपना शोक सभा कर रहे हैं।“

एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से पहले बुलाई गई है। अंतरिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल को दो जून को सरेंडर करना है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है, लेकिन अभी इस पर इंडिया गठबंधन के नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बैठक में केजरीवाल, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के प्रमुखों को न्योता भेजा गया है।

Leave feedback about this

  • Service