पटना, 19 अप्रैल । लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर एक चुनावी सभा में उनके परिजनों को गाली देने वाले राजद कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है।
चिराग पासवान ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में कहा है कि देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इन दिनों आप काफी व्यस्त होंगे। आशा करता हूं कि आप और आपके परिवारजन सभी स्वस्थ होंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं ऐसी बातों को सार्वजनिक करने का पक्षधर कभी नहीं रहा। लेकिन, कुछ बातें जनता के बीच भी आनी जरूरी है। मैंने सदैव आपको अपना छोटा भाई माना और आपके और अपने परिवार में कभी फर्क नहीं समझा। राबड़ी देवी जी एवं लालू प्रसाद यादव जी को हमेशा माता-पिता तुल्य माना। कुछ दिनों पहले जब जमुई में आप एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे और मेरे परिवार के लिए गाली-गलौज जैसी भाषा का प्रयोग किया गया, जो बेहद निंदनीय है। मुझे दुःख तब हुआ जब आपकी आंखों के सामने घटित इस घटना पर आप खामोश रहे। मंच के ठीक सामने पहली पंक्ति में खड़े लोग चिल्ला-चिल्लाकर मुझे और मेरी मां को गाली दे रहे थे और आप खामोशी से खड़े थे।
पत्र में चिराग पासवान ने कहा कि किसी भी परिवार के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग या ऐसी भाषा को प्रोत्साहन अनुचित है। इस मामले में नेताओं की खामोशी असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती है। राजनीतिक दलों के विचार अलग हो सकते हैं, मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वैमनस्य होना उचित नहीं है। आपकी पार्टी के समर्थकों द्वारा की गई इस हरकत से 90 के दशक के जंगलराज की यादें ताजा हो गई है। एक पुत्र होने के नाते मेरे लिए अपनी मां के बारे में ऐसा शब्द सुनना कितना पीड़ादायक है, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
उन्होंने आगे लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कड़ा संदेश दें ताकि आइंदा मेरे साथ ही नहीं, बल्कि, बिहार में रह रही किसी भी मां-बहन के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सके।”
उन्होंने पत्र के अंत में लिखा है कि मेरी माताजी का अपमान करने वालों पर आप तत्काल कार्रवाई करेंगे।
Leave feedback about this