N1Live Entertainment चित्रांगदा सिंह ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ को बताया ‘खूबसूरत सफर’
Entertainment

चित्रांगदा सिंह ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ को बताया ‘खूबसूरत सफर’

Chitrangada Singh calls 'Hazaaron Khwaishen Aisi' a 'beautiful journey'

मुंबई, 3 नवंबर । अभिनेत्री चित्रांगदा ने आईएएनएस से बात की और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के सेट पर बिताए पल याद किए। अभिनेत्री ने फिल्म को एक खूबसूरत सफर बताया।

अभिनेत्री हाल ही में ‘खेल खेल में’ एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं। अभिनेत्री ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ हमेशा खास रहेगी। यह एक खूबसूरत सफर था और मुझे लगता है कि इसने मुझे हमेशा के लिए काफी कुछ सिखा दिया। मुझे याद है कि हम किरदारों और फिल्म की हर बात को लेकर सेट पर लंबी चर्चा किया करते थे।”

‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ भारतीय इमरजेंसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 1970 के दशक के तीन युवाओं की कहानी बताती है। कहानी उस वक्त की है, जब भारत बड़े पैमाने पर सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों से गुजर रहा था। यह अलग-अलग विचारधारा वाले तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है।

अभिनेत्री ने फिल्म में निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की और कहा कि अपने करियर के शुरुआती चरण में उनके साथ काम करने से उन्हें हर किरदार की गहराई का अंदाजा लगाने का मौका मिला।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, “हमारी सोच को खूबसूरत मुकाम पर ले जाने के लिए कलाकारों और क्रू के साथ उनके सौहार्द ने टीम को ताकत दी, अपने करियर की शुरुआत में सुधीर के साथ काम करने ने मुझे अपने हर किरदार को गहराई से समझने की सलाहियत दी।

सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि इसने मुझमें कहानी कहने के प्रति प्रेम पैदा किया और मुझे ये बड़ी चीज सिखाई। मिश्रा के प्रभाव ने मुझे भूमिकाओं को बहुत अधिक गहराई और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया।”

Exit mobile version