N1Live National झांजरा क्षेत्र में दो सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव
National

झांजरा क्षेत्र में दो सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव

Chlorine gas leakage from two cylinders in Jhanjra area

देहरादून,9 जनवरी । देहरादून के प्रेम नगर थाने के झांजरा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज होने पर लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि, बीती रात को झांजरा क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखे दो क्लोरीन सिलेंडर लीक हो गए। इस कारण लोगों को सांस में लेने में दिक्कत हो रही थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन को तत्काल दी गई। इसके बाद सभी टीमें वहां पहुंच गई और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।साथ ही अब घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। फिलहाल इस घटना में कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। साथ ही एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। एसएसपी ने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को उनके घरों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्लोरीन गैस का सिलेंडरों को किन कारणों से रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version