August 4, 2025
Entertainment

चंकी पांडे ने स्कूल के दोस्तों संग मनाया फ्रेंडशिप डे, बोले- ‘लव यू’

Chunky Pandey celebrated Friendship Day with his school friends, said- ‘Love you’

अभिनेता चंकी पांडे दोस्ती को समर्पित खास दिन यानी फ्रेंडशिप डे को खास अंदाज में मनाते नजर आए। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि फ्रेंडशिप डे अपने स्कूल के दोस्तों संग खास अंदाज में मनाया।

चंकी पांडे ने रविवार को इंस्टाग्राम पर सेंट एंड्रयूज स्कूल के दोस्तों के साथ रीयूनियन की तस्वीरें शेयर कीं।

इन तस्वीरों में चंकी अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक और यादगार पलों का लुत्फ उठाते नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सेंट एंड्रयूज के दोस्तों संग, 1978 बैच। बिरयानी, शराब और ढेर सारी बातों की रात। इन दोस्तों से प्यार है। रॉबिन के, हमें होस्ट करने के लिए धन्यवाद।”

कम लोग जानते हैं कि चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। हालांकि, इंडस्ट्री में उन्हें चंकी पांडे के नाम से ही जाना जाता है। चंकी के पिता शरद पांडे एक प्रसिद्ध हार्ट सर्जन थे, जो भारत में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर्स की टीम में शामिल थे। वह ब्लडलेस हार्ट सर्जरी के विशेषज्ञ थे। लेकिन, चंकी ने एक्टिंग को करियर के रूप में चुना और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे की हालिया रिलीज कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ है। इस कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म को जियो स्टूडियोज ने देवगन फिल्म्स, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा के साथ मिलकर बनाया है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। अजय देवगन की सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है, वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है।

फिल्म में चंकी पांडे और अजय देवगन के अलावा, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्विनी कलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं।

यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service