October 4, 2024
National

बोकारो में इलेक्ट्रो स्टील प्लांट के समक्ष प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस में टकराव, दर्जनों घायल

रांची, 27 नवंबर । झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट का गेट जाम कर रहे ग्रामीणों-रैयतों और पुलिस के बीच जोरदार टकराव हुआ है। पथराव और लाठी चार्ज में दर्जनों प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं। चंदनकियारी के बनगड़िया ओपी प्रभारी को भी चोटें आई हैं।

पथराव में अंचलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। घायलों का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया गया कि प्लांट में जिन लोगों की जमीन गयी है, उनके परिवार के लोगों को नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय रैयतों व ग्रामीणों ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति और युवा संग्राम समिति के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन गेट जाम की घोषणा की थी।

प्रदर्शनकारी सोमवार की दोपहर जुलूस की शक्ल में इलेक्ट्रो स्टील पहुंचे और प्लांट के सभी गेट जाम कर धरना पर बैठ गए। इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद रैयत और इलेक्ट्रो स्टील प्लांट के सुरक्षा कर्मी आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही चंदनकियारी प्रखंड के बनगड़िया ओपी प्रभारी व चंदनकियारी सीओ घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों को देखते ही भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें ओपी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। आंदोलनकारियों ने सीओ की गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रदर्शन में प्लांट से सटे चंदाहा, सियालजोरी व भागाबांध के सैकड़ों रैयत शामिल थे।

रैयतों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से गेट के सामने धरना पर बैठे थे। तभी प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया। इसके बाद दोनों तरफ से हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दर्जनों रैयत भी चोटिल हुए हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन गेट जाम जारी रहेगा।

Leave feedback about this

  • Service