April 19, 2025
Uttar Pradesh

संभल में अंबेडकर जयंती से पहले की गई साफ-सफाई, बनाया सेल्फी प्वाइंट

Cleaning done before Ambedkar Jayanti in Sambhal, selfie point made

संभल, 17 अप्रैल । संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार (14 अप्रैल) को धूमधाम से मनाई जाएगी। बाबा साहेब की जयंती को लेकर यूपी के संभल में तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अंबेडकर पार्क की सफाई और मरम्मत का कार्य चल रहा है।

दरअसल, बाबा साहेब की जयंती को लेकर संभल के हयात नगर में स्थित अंबेडकर पार्क की रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका की तरफ से अंबेडकर पार्क में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।

स्थानीय निवासी अनु दयाल भारती ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि संभल में कई जगहों पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा की मरम्मत का काम चल रहा है। इसके अलावा, रंगाई-पुताई भी कराई गई है और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। मुझे लगता है कि संभल के अंदर विकास कार्यों में पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है।

उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस विशेष अवसर पर जिलों में भव्य समारोहों, विचार गोष्ठियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बताया गया है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे प्रदेश में गरिमा और राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी।

राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें डॉ. अंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा।

इसको लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव ने समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में भाग लें तथा जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।

वहीं, जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को प्रदेश के समस्त पार्कों एवं स्मारकों की विशेष सफाई कराई जा रही है। इस अभियान में आम जनों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service