November 25, 2024
National

सीएम एकनाथ शिंदे ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ किया लंच, दिल्ली जाने की तैयारी

मुंबई, 6 जून । लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद एनडीए ने सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी कड़ी में एनडीए के तमाम सहयोगी दल की ओर से बैठकों का दौर जारी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी निवास वर्षा पर गुरुवार को शिवसेना के निर्वाचित सांसदों के लिए विशेष लंच और बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सभी सात सांसदों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनसे बातचीत की।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम सीएम एकनाथ शिंदे अपने चुने गए सभी सांसदों के साथ दिल्ली जायेंगे। ऐसी चर्चा है कि मोदी सरकार के तीसरे कैबिनेट में शिंदे गुट ने दो से तीन मंत्री पद की डिमांड की है।

सरकारी निवास वर्षा पर श्रीकांत शिंदे, नरेश म्हस्के, प्रतापराव जाधव, संदीपन भुमरे, दरिशशील माने, रवींद्र वायकर, श्रीरंग बारणे नवनिर्वाचित सांसद लंच के लिए पहुंचे।

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से सात सीट पर उसने जीत का परचम लहराया। उधर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 9 पर सफलता मिली है।

Leave feedback about this

  • Service