आपको बता दें कि आज श्री गुरु रविदास जी का 648वां प्रकाश उत्सव है, जिसके अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे राज्य को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने अपने जीवन और दर्शन के माध्यम से मानवता को प्रेम, करुणा, सहिष्णुता, भाईचारे और एकता का संदेश दिया तथा जातिवाद जैसी बुराइयों को जड़ से उखाड़ने तथा समाज में समानता लाने पर बल दिया।
गुरु रविदास जी का महान जीवन और शिक्षाएं हमें सदैव समतामूलक समाज बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करती रहेंगी।
इसके साथ ही भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से मानवीय मूल्यों का प्रचार किया जो आज के भौतिकवादी युग में भी उतनी ही प्रासंगिकता रखते हैं।
उन्होंने लोगों से गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलने तथा गरीब व कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए आगे आने की अपील की ताकि अमीर व गरीब के बीच की खाई को खत्म करके एक समान समाज का निर्माण किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने लोगों से जाति, पंथ, रंग, पंथ और धर्म के मतभेदों से ऊपर उठकर गुरु रविदास जी की जयंती को मिलजुल कर मनाने की अपील की।
इसके साथ ही बता दें कि श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आज पंजाब भर में सरकारी संस्थान, सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद हैं।