N1Live National पटना में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों के सामने जोड़े हाथ
National

पटना में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों के सामने जोड़े हाथ

CM Nitish folded hands in front of officials while distributing appointment letters in Patna.

पटना, 22 अक्टूबर । बिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस के 1,239 दरोगा को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़े। अपने संबोधन के दौरान गृह सचिव और डीजीपी की तरफ हाथ जोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जल्दी से और भी नियुक्ति करा दीजिए।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम अधिकारियों से यही कहना चाहेंगे कि बहाली तेजी से करें। अगले साल चुनाव है, इसलिए उससे पहले पूरी बहाली कर लें, ताकि पुलिस में महिलाओं की संख्या 35 प्रतिशत हो सके। कुल मिलाकर दो लाख 29 हजार लोगों की बहाली होनी चाहिए। आप लोग करेंगे या नहीं? तेजी से कीजिए न।

डीजीपी आलोक राज की ओर देखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप तो बैठे रह गए जी! इसके बाद गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार चौधरी से मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और पुलिस अधिकारियों की बहाली तेजी से की जाए, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले सभी की नियुक्ति हो सके।

सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी आलोक राज को इशारे से माइक पर बुलाते हुए कहा कि यहां आकर बताइए कि जल्दी करेंगे या नहीं। इसके बाद डीजीपी आलोक राज ने माइक पर कहा, “महोदय का जो भी निर्देश दिया जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी का, बिहार पुलिस उस पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगी और सभी निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। शीघ्र नियुक्ति, उन्नत प्रशिक्षण और उनकी पोस्टिंग कराकर उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा।”

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद… जल्दी से इस काम को करिए।”

पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने नवनियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, पुलिस-प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में कुल 1,239 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

बिहार में अब भी सवा लाख के करीब पुलिस कर्मियों की विभिन्न पदों पर बहाली होनी है।

Exit mobile version