September 25, 2024
National

सीएम विष्णु देव साय ने बीजापुर आईई़़डी ब्लास्ट में शहीद जवानों को किया नमन

रायपुर, 18 जुलाई । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर शहीदों को नमन किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवानों के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।”

वहीं, सभी उपचाराधीन घायल जवानों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध के लिए राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों के ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

घायल जवानों की पहचान पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार के रूप में हुई है। सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ।

बता दें कि बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छटवाई गांव में एक महिला सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के नाम भीमा और उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति है। इन सभी पर तीन लाख रुपए का इनाम था।

Leave feedback about this

  • Service