January 19, 2025
National

दिल्ली से रायपुर लौटे सीएम विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट तेज

CM Vishnudev Sai returns to Raipur from Delhi, murmur of cabinet expansion intensifies

रायपुर, 29 जून । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली में शुक्रवार को भाजपा की बैठक में शामिल हुए। इसके बाद वो रायपुर लौट आए। उनके शनिवार को रायपुर वापस लौटते ही मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बारे में जानकारी दी। सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए गया था। जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश सिंह और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत भाजपा सांसद भी मौजूद रहे।

यह बैठक परिचयात्मक थी। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि इस बात की चर्चा मीडिया में ज्यादा होती है। समय आने पर मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।

वहीं नीट मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे एचआरडी मिनिस्टर इस बात की जांच करवा रहे हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट है, जिसके तहत मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में 14 विधायक मंत्री बन सकते हैं। फिलहाल सीएम विष्णु देव के मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों की जगह खाली है। दिल्ली में भाजपा की बैठक में विष्णु देव के शामिल होने के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है।

Leave feedback about this

  • Service