March 5, 2025
Uttar Pradesh

पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

CM Yogi expressed grief over the demise of former IPS Acharya Kishore Kunal

लखनऊ, 30 दिसंबर । बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) के पूर्व प्रमुख और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल के निधन को धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया।

सीएम योगी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य, महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन अत्यंत दुःखद और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभ चिन्तकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य, महावीर मंदिर न्यास के सचिव, पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। उनका निधन धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य, महावीर मंदिर न्यास के सचिव, पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

बता दें कि पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का रविवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्होंने महावीर वात्सल्य अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Leave feedback about this

  • Service