N1Live National अयोध्या में कुछ लोगों की साजिश को नाकाम कर सीएम योगी ने निभाया राजधर्म : तौकीर रजा
National

अयोध्या में कुछ लोगों की साजिश को नाकाम कर सीएम योगी ने निभाया राजधर्म : तौकीर रजा

CM Yogi fulfilled Rajdharma by foiling the conspiracy of some people in Ayodhya: Tauqeer Raza

लखनऊ, 5 सितंबर । इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सीएम योगी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मैंने योगी आदित्यनाथ के बारे में काफी कुछ कहा है। लेकिन, योगी सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते थे।”

मौलाना तौकीर रजा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “अयोध्या में कुछ लोग टोपी पहनकर एक मंदिर में गोमांस डालने जा रहे थे। उस वक्त सीएम योगी चाहते तो उन्हें मुस्लिम दिखाकर कार्रवाई कर सकते थे। लेकिन, उन्होंने इस मामले से पर्दा उठाया और बताया कि मंदिर में गोमांस की घटना में हिंदू शामिल थे। पुलिस ने घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।”

उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, “सीएम योगी ने राजधर्म का पालन किया। वे हमारी तरफ भी ध्यान दें और कुछ परेशानियों का समाधान करें। हमें भाजपा और आरएसएस से कोई दिक्कत नहीं है। वे अपना काम ईमानदारी से करें तो हमें इस सरकार का साथ देने में कोई परेशानी नहीं है। मगर जब हुकूमत बेईमानी कर रही है, तब हमारा जमीर इसकी गवाही नहीं देगा कि हम खामोश रहें।”

मौलाना तौकीर रजा ने कहा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है, गुंडों को खुली छूट है और मुसलमानों के साथ गलत करने की आजादी है। केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से ऐसे आतंकियों को समर्थन मिलता है, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मगर हिंदूवादी गतिविधियों पर देश में पाबंदी लगानी चाहिए।”

उन्होंने कोलकाता रेप-मर्डर मामले का जिक्र करते हुए कहा, “कोलकाता में जो हुआ, अगर वहां भाजपा की हुकूमत होती तो दुनियाभर में इसे लेकर जो मुहिम चलाई गई, शायद वो नहीं होती। ममता बनर्जी की सरकार को गिराने और उनको बदनाम करने और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की गई है। कोलकाता में जो हुआ, उस तरह की घटनाएं हर जगह हुई। उत्तराखंड में जो नर्स के साथ हुआ, उसे सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है। भाजपा और हिंदूवादी संगठन इसके लिए जिम्मेदार हैं।”

Exit mobile version