March 30, 2025
Uttar Pradesh

लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हालचाल

CM Yogi reached Lokbandhu Hospital, enquired about the health of the children

लखनऊ, 30 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों के बेड पर जाकर उनका हालचाल भी जाना। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स और अधिकारियों को बच्चों का सुचारू रूप से इलाज करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने इस मुलाकात की फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राज नारायण कंबाइंड अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों द्वारा बच्चों का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। सभी बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।”

बता दें कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से गुरुवार को बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सीएम योगी शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल जानने पहुंचे।

इस दौरान सीएम योगी ने एक-एक बच्चे के पास जाकर उनके इलाज और उनकी तबीयत में सुधार को लेकर बातचीत की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे खुश नजर आए। इतना ही नहीं, बच्चों ने सीएम का अभिनंदन किया। सीएम योगी भी बच्चों से मिलकर भावुक दिखाई दिए।

सीएम योगी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और डॉक्टर्स को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए और उन्हें पूर्व रूप से स्वस्थ होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित 16 बच्चों को गुरुवार को वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत जनरल पुरुष वार्ड में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में सभी बच्चों की हालत सामान्य है। सभी बच्चों की रेगुलर मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service