महाकुंभ नगर, 24 जनवरी । संगम नगरी प्रयागराज में योगी कैबिनेट की मीटिंग हो रही है। मीटिंग से पहले कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और संजय निषाद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर भी पलटवार किया।
यूपी के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया, “महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन में गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी और प्रयागराज की पावन धरती पर आने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी कैबिनेट मंत्रियों का नगर विकास विभाग के मंत्री के रूप में स्वागत करता हूं। हम लोगों ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जी-जान लगाए हुए हैं। खासतौर पर सफाई कर्मचारी अभिनंदन के पात्र हैं। जहां तक कैबिनेट की मीटिंग की बात है, तो इसमें राज्य की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसले होंगे।”
महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सवाल उठाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा, “अखिलेश ने 2013 में एक कुंभ दिखाया था। उनको कुंभ को छोटा दिखाने का शौक था, लेकिन हमें कुंभ को बड़ा दिखाने में शौक है। वो सनातन को छोटा दिखाने का प्रयास करते हैं, लेकिन हम सनातन को बड़ा दिखाने का प्रयास करते हैं। इस महाकुंभ को हम भव्य और दिव्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हमें सनातन की शक्ति पर गर्व है।”
उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने आईएएनएस को बताया कि “हम बहुत भाग्यशाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद बोलूंगा। यह एक पवित्र भूमि है। भारतीय संस्कृति को भ्रष्ट और नष्ट करने की कोशिश की गई थी, उसे फिर से स्थापित किया जा रहा है। यहां पर हमारे वंशजों निषादराज की मूर्ति बनवाई गई है। मैं उनको बधाई और धन्यवाद देता हूं। प्रयागराज की मीटिंग में आज कई ऐतिहासिक फैसले होंगे।”
अखिलेश के सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, “मैं उनको आमंत्रित करता हूं। गंगा पुत्र और निषादराज के वंशज होने के नाते मैं विपक्ष को आमंत्रित करता हूं। वो आएं और यहां पर डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करें।”