January 21, 2025
Haryana

कैथल में सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम: मौके पर छह बुजुर्गों की पेंशन बनवाई, कहा- जल्द 21 मेडिकल कॉलेज होंगे

CM’s public dialogue program in Kaithal: Pensions of six elderly people were made on the spot, said- soon there will be 21 medical colleges

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह कुरुक्षेत्र से कैथल के लिए रवाना हुए और जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी। वहीं, उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में 15 मेडिकल कॉलेज थे, जिसमें उस समय 700 सीट थी। कैथल में सीएम मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान सीएम ने मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले नौ सालों में क्राइम और करप्शन को खत्म किया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले नौ सालों में लगातार विकास कार्य हुए हैं। वर्ष 2014 में 15 मेडिकल कॉलेज थे, जिसमें उस समय 700 सीट थी। लेकिन अब वह बढ़ कर 2185 हो गई हैं और हरियाणा में आगे कुल 21 मेडिकल कॉलेज होंगे

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद एथलिट खिलाड़ियों ने सीएम मनोहर से कोच जोगेंद्र को यमुनानगर से कैथल बुलाने की मांग की। जिस पर सीएम ने कहा कि पहले कोच के मामले जांच की जाएगी। जिसके बाद में अगर सही पाया जाता है तो कोच जोगेंद्र को वापस कैथल बुला लिया जाएगा।कैथल में लघु सचिवालय के पास से एलिवेटिड रोड बनाने के प्रस्ताव पर बात चल रही थी, जिसको लेकर सीएम मनोहर लाल ने जानकारी दी कि वहां पर फाटक ही बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्वे में पाया गया है एलिवेटिड रोड बनाने की कोई जरूरत नहीं है। जिसके कारण इस प्रस्ताव को खारिज किया जाता है। लेकिन अगर वहां जरूरत लगी तो फाटक पर अंडर पास बनाने पर जरूर चर्चा की जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान पार्षदों से सीएम के सामने अवैध कॉलोनियों को वैध की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जो कॉलानियां अभी अवैध है उनका फिर से सर्वे करवा कर वैध किया जाए।

Leave feedback about this

  • Service