N1Live National ‘चलिए कांग्रेस ने किसी को तो उतारा’, गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को उतारे जाने पर बोले राव इंद्रजीत सिंह
National

‘चलिए कांग्रेस ने किसी को तो उतारा’, गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को उतारे जाने पर बोले राव इंद्रजीत सिंह

'Come on, Congress has fielded someone', Rao Inderjit Singh said on fielding Raj Babbar from Gurugram seat.

गुरुग्राम, 1 मई । गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने इस पर तंज कसा है।

उन्होंने राज बब्बर के बाहरी होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “राज बब्बर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वो हरियाणा के नहीं हैं, तो ऐसे में उनके बाहरी होने का मुद्दा तो उठता ही है।“

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने देर से ही सही, लेकिन हमारे खिलाफ कोई उम्मीदवार तो उतारा। अब तक तो पता ही नहीं था कि पार्टी किसे उतारने जा रही है?“

मीडिया से बातचीत के दौरान राव इंद्रजीत सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस द्वारा गुरुग्राम सीट से राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारे जाने से नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नतीजे पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में हैं। इस बार हम सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत का परचम लहराने जा रहे हैं।“

राव इंद्रजीत सिंह गांव कसोला पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया।

हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सियासी मुकाबला दिलचस्प बनता जा रहा है। बीजेपी ने जहां इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने काफी विचार-विमर्श के बाद अभिनेता से नेता बने राज बब्बर पर दांव लगाया है।

Exit mobile version