N1Live National रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों और तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई के लिए समिति गठित
National

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों और तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई के लिए समिति गठित

Committee formed for cleaning temples and pilgrimage sites before the consecration of Ram Lalla.

देहरादून, 10 जनवरी । 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है। उससे पहले प्रदेश में स्थित मंदिरों, तीर्थों और सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित होगा। भाजपा देवभूमि उत्तराखंड में स्थित तीर्थों, मंदिरों समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने जा रही है।

धार्मिक स्थानों को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश स्तरीय टीम भी गठित की गई है। बीजेपी राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार सांसदों, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग स्थान सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में सहयोग देना है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो से तीन घंटे तक चलेगा। इसमें निकायों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रदेश स्तरीय पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसके संयोजक का दायित्व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को सौंपा गया है। सह संयोजक के रूप में प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, रमेश चौहान, डॉ. जयपाल सिंह व विवेक सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version