चंडीगढ़, 30 जून पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज शहरवासियों की ओर से भूमि मुआवजा बढ़ाने की बार-बार की जा रही मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को पहले से ही मंदी, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों पर पड़ रहे बोझ का संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार लोगों के दर्द को नजरअंदाज कर रही है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शहरवासियों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। बहादुरगढ़ सेक्टर 2, 9 और 9ए के निवासी हुड्डा को ज्ञापन देने आए थे। व्यापारियों से कानून व्यवस्था पर बातचीत में हुड्डा ने बढ़ते अपराध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेकाबू अपराध के कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। गोलीबारी, फिरौती, लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं। महज चार दिनों में अकेले हिसार में तीन व्यापारियों से कुल 9 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। व्यापारी वर्ग लगातार धमकियों, फिरौती की मांग और गोलीबारी का सामना कर रहा है। उन्हें अपनी जान बचाने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की जान-माल की सुरक्षा करना हर सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है, लेकिन भाजपा अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है और जो सरकार नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।’’
Leave feedback about this