N1Live National कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गढ़वाल से भरा नामांकन, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार का दावा
National

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गढ़वाल से भरा नामांकन, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार का दावा

पौड़ी, 27 मार्च । उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपना पर्चा भरा। नामांकन के बाद उनका रामलीला मैदान में रैली का कार्यक्रम है।

गणेश गोदियाल ने नामांकन पत्र भरने से पहले शक्ति-प्रदर्शन करते हुए एक रोड शो निकाला जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। वह पौड़ी के मुख्य बाजार से रोड शो करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह पहाड़ के लोगों के लिए मैदान में उतरे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके पास जनता का बल है, जबकि दूसरा व्यक्ति धन बल के माध्यम से चुनाव मैदान में उतरा है। लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता का जनबल धनबल पर भारी पड़ेगा और वह बहुत अच्छे मार्जिन से गढ़वाल संसदीय सीट पर जीत हासिल करेंगे। गणेश गोदियाल ने कहा कि ‘400 पार’ सिर्फ एक जुमला है। उन्होंने दावा किया कि इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

Exit mobile version